Dahiya Dahayat Chetna Srajan Book 2025
सोनू दहायत सर जी को तहे दिल से आभार जिन्होंने दाहिया समाज को आज के समय की आवश्यकतानुसार दाहिया दहायत समाज की पहली ईबुक समाज को समर्पित किये हैं ।
इस किताब की क्वालिटी भी बहुत सुंदर है।
और हमारी पहली कविता को भी पृष्ठ संख्या 98 में जगह मिली इसके तहे दिल से साधुवाद।
और किताब के सांचोर बात ही अलग है , और समाज के महानुभावों द्वारा किये कठिन परिश्रम व भाग दौड़ को आपने फ़ोटो संकलन भी किये ,इतना डेटा मिल पाना असंभव था लेकिन सोनू सर अपने असम्भव को संभव करके एक किताब में पिरो दिया । वास्तव में अद्भुत लेखन संपादक महोदय जी।
सादर नमस्कार
100 में 100 नम्बर आपके लिए ✅
Bfc पब्लिकेशन हाउस को सह्रदय आभार
🎯✍️ *किताबें कहती हैं....*
📖📚
आप इस ईबुक को कैसे पढ़ सकते हैं-
*आप लिंक क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं या आपके फोन में प्ले स्टोर में जाना है वहां आपको सर्च ऑप्शन में dahiya dahaayat सर्च करें पहली बुक यही दिखेगी बुक पर क्लिक करें। पासवर्ड फीड करने को कहेगा तो आपको जीमेल का पासवर्ड फीड करना है।Upi ऑप्शन में क्लिक करें ,GPay या Phone pay क्लिक करके 58 रुपये पेमेंट करें। जैसे पेमेंट होगा । उसके बाद पूरी बुक ओपन हो जाएगी।*
✍️🙏
https://books.google.co.in/books/about?id=BTlrEQAAQBAJ&redir_esc=y
Comments
Post a Comment